![नवरात्रि और दुर्गा पूजा को लेकर मां चांद्रिक देवी मंदिर का जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण नवरात्रि और दुर्गा पूजा को लेकर मां चांद्रिक देवी मंदिर का जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgU-Y5vpvL2QE3lPQaHHSJfWcxbYl_TUFKOvhPNoYCFnZNWUsf5A6EIeeNofAMJnbcvfNRFGRpKlkJ2zVBFuxRfh0I0bYfmgHUacBKWeWbPyuBjB84ZrZO5JpZl5cfEYIh_8oVcSUasIBafBZH8d9ksJTlxD0pcFrHEi3P9YgRVBSRKubmaJPaC8-07WDQ/s320/IMG-20241002-WA0007.jpg)
नवरात्रि और दुर्गा पूजा को लेकर मां चांद्रिक देवी मंदिर का जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण
बुधवार, 2 अक्टूबर 2024
1 Comment
नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 02.10.2024 को श्री गौरांग राठी जिलाधिकारी उन्नाव एवं दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा थाना बारासगवर क्षेत्रांतर्गत बक्सर में स्थित माँ चंद्रिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा सर्वसंबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान श्रीमान अपर जिलाधिकारी उन्नाव, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बीघापुर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
UPN टीवी न्यूज से राजेन्द्र कसेरा
Very Good 👍😊
जवाब देंहटाएं