
सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग सुधार को लेकर जिलाधिकारी ने की गहन समीक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
सोमवार, 14 जुलाई 2025
Comment
संवाददाता मोहम्मद सद्दाम बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा की गई जो गत माह ए ग्रेड से नीचे दर्ज की गई थीं। जिलाधिकारी ने विभागवार अधिकारियों से इस माह की प्रगति लक्ष्यों की पूर्ति और रैंकिंग में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर रैंकिंग के माध्यम से विकास कार्यों की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है ऐसे में सभी विभाग अपने कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। बैठक में पंचायती राज ऊर्जा लोक निर्माण विभाग पर्यटन शिक्षा सहित अन्य संबंधित विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज सभी बिंदुओं पर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें तथा रैंकिंग में सुधार के लिए आवश्यक प्रयास तत्परता के साथ करें। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन सहित तमाम संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Response to "सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग सुधार को लेकर जिलाधिकारी ने की गहन समीक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश "
एक टिप्पणी भेजें