 
महिंद्रा स्किल ट्रेंनिंग एंड डेवलपमेंट में पीलीभीत से आए दीपक मौर्य सर द्वारा NSDC का सर्टिफिकेट वितरित किया गया।
शनिवार, 26 जुलाई 2025
 Comment 
लखीमपुर खीरी जिले के कस्बा सम्पूर्णानगर में महिंद्रा स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड से चल रहे ब्यूटीशियन और कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स के इंस्टिट्यूट को pmkk प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पीलीभीत से आए दीपक मौर्य का स्वागत किया गया और उन्हीं के द्वारा NSDC नेशनल इस्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन सर्टिफिकेट दिया गया छात्र-छात्राएं इनके चेहरे खुशी से खिल उठे और छात्र हैं अत्यधिक खुश हुए इसके आगे ऐसे ही चलता रहे संपूर्णानगर के महिंद्रा स्किल के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलता रहेगा। इस अवसर पर सैकड़ो से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
UPN टीवी से संवाददाता प्रियंका की खास रिपोर्ट

0 Response to "महिंद्रा स्किल ट्रेंनिंग एंड डेवलपमेंट में पीलीभीत से आए दीपक मौर्य सर द्वारा NSDC का सर्टिफिकेट वितरित किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें