 
कृषि उत्पादन में सुधार के उद्देश्य से मिनीकिट्स का वितरण किया गया
रिपोर्ट- एस. के. शर्मा सीतापुर
किसानों को खैराबाद में मुफ्त मिनीकिट वितरित किए गए*दिनांक 26 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के विकास खंड खैराबाद में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर किसानों को कृषि उत्पादन में सुधार के उद्देश्य से मिनीकिट्स का वितरण किया गया।कार्यक्रम का आयोजन राजकीय कृषि बीज भंडार प्रेम नगर में किया गया, जहां खैराबाद ब्लॉक प्रमुख श्री अजय विश्वकर्मा द्वारा किसानों को तिल, दलहन और मोटे अनाज की मिनीकिट्स वितरित की गईं। यह वितरण सरकार की कृषि हितैषी नीतियों के अंतर्गत किया गया, जिसका मकसद छोटे व मंझोले किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि करना है।इस कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) श्री हरीशंकर वर्मा, एटलस प्रभारी संजय अवस्थी, कृषि विभाग के अधिकारी पवन कुमार, सूरजभान सिंह और प्रदीप कुमार सहित अनेक कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।खास बात यह रही कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला कृषक और युवा किसान भी शामिल हुए, जिससे यह संदेश गया कि कृषि क्षेत्र में अब महिलाएं और युवा भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान किसानों को उन्नत खेती, जल संरक्षण और जैविक कृषि के लाभों की भी जानकारी दी गई। बीज वितरण के साथ-साथ उन्हें फसल चक्र, उर्वरक उपयोग और कीट नियंत्रण जैसे विषयों पर तकनीकी जानकारी भी दी गई।इस पहल को लेकर किसानों में खासी उत्सुकता और उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना और कृषि को लाभकारी व्यवसाय के रूप में बढ़ावा देना रहा।
0 Response to "कृषि उत्पादन में सुधार के उद्देश्य से मिनीकिट्स का वितरण किया गया"
एक टिप्पणी भेजें