
पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने समर्पित की श्रद्धांजलि
शनिवार, 2 अगस्त 2025
Comment
रिपोर्ट • एस के शर्मा सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने उनको श्रद्धांजलि समर्पित की इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय नेहरू हाल में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा द्वारा की गई इस अवसर पर सर्वप्रथम भाजपाइयों द्वारा पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि की गई अपने उद्बोधन में बोलते हुए जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्र हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं एवं उनके बताएं मार्ग पर आज हम सब चल रहे हैं उनके आशीर्वाद से आज भारतीय जनता पार्टी का परिवार फल फूल रहा है निश्चित तौर से उन्होंने परिश्रम की पराकाष्ठा की थी जिससे हम कार्यकर्ताओं का मार्ग सुगम हुआ। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी भारत त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता व अचिन मल्होत्रा ने भी पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्र को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए एवं सामाजिक व पार्टी सेवा के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के संयोजक नगर वन अध्यक्ष राजन गुप्ता रहे जबकि मंच का संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष गोविंद भारती द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्राम सागर राठौर संजय मिश्रा इंदु सिंह नेम इस रतन तिवारी सुनील मिश्रा राहुल जायसवाल महेश शर्मा उपेंद्र शुक्ला ओंकार गौतम संतोष शुक्ला देवांश भदोरिया सहित पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थितरहे।
0 Response to "पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने समर्पित की श्रद्धांजलि "
एक टिप्पणी भेजें