
रेत के अवैध कारोबार पर प्रशासन मौन: ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
शनिवार, 2 अगस्त 2025
Comment
विवेक राज शक्तेल • ब्यूरो चीफ कटनी। जिले की बड़वारा क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। काफी संख्या में ग्रामीणों ने बड़वारा के परमानंद तिराहे से काली पट्टी बांधकर और अब तक की शिकायतों का पुलिंदा लेकर तहसील कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। कार्रवाई नहीं होने से उन्होंने मौजूदा सरकार, खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए। विरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने तहसीलदार ऋषि गौतम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में पूंजीपतियों द्वारा नियमों के विरुद्ध लगातार रेत का उत्खनन, परिवहन और भंडारण किया जा रहा है। ग्रामीण राघवेंद्र सिंह ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार शिकायतें की गई हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय से लेकर जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली से निराश होकर उन्हें विरोध के लिए मजबूर होना पड़ा है। ग्रामीणों ने बड़वारा तहसील के विलायत कला ग्राम पंचायत के गुड़ा मोड़ के पास किए गए रेत के भंडारण पर आपत्ति जताई। अवध लाल यादव ने बताया कि यहां अनुमति से कई गुना ज्यादा रेत का भंडारण किया गया है, जिसके कारण पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भी कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीण राहुल चौधरी ने कहा कि कंपनी द्वारा किए जा रहे अवैध रेत खनन, परिवहन और भंडारण की जांच के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो तो सैकड़ों ग्रामीण रेत भंडारण स्थल पर ही धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
0 Response to "रेत के अवैध कारोबार पर प्रशासन मौन: ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी"
एक टिप्पणी भेजें