गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक -36 में विकास कार्यों को मिली स्वीकृति, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जल्द कार्य पूर्ण होने की अनुशंसा
माहरा समाज भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा ने वार्ड विकास को लेकर दिया पत्र
रिपोर्ट - रजत डे जिला ब्यूरो चीफ बस्तर
जगदलपुर। गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक -36 में विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा ने माहरा समाज भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आवेदन सौंपा।
मुख्यमंत्री ने आवेदन पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए सभी कार्यों को जल्द पूरा करने की अनुशंसा की।वार्ड पार्षद राणा ने माहरा समाज के 03 एकड़ एरिया हेतु मुक्तिधाम में बाउंड्री वॉल एवं सह शेड निर्माण,अघनपुर स्कूल के बाजू में सामुदायिक भवन निर्माण, अघनपुर तालाब चौक के पास ओपन जिम और बालवाड़ी भवन निर्माण की मांग रखी थी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर विकास कार्य को करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वार्ड के विकास को लेकर चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है और पार्षद द्वारा रखी गई सभी मांगें पूरी की जाएंगी।
वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव के अनुशंसा से सभी विकास कार्य पूर्ण होंगे।

0 Response to " गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक -36 में विकास कार्यों को मिली स्वीकृति, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जल्द कार्य पूर्ण होने की अनुशंसा"
एक टिप्पणी भेजें