रेहुआ धौरहरा मार्ग पर साइकिल से टकराई बाइक 4 घायल
सोमवार, 22 सितंबर 2025
Comment
Upn news .. से स्थानीय मंडल संपादक मोहम्मद इलियास
लखीमपुर खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र में रेहुआ से धौरहरा मार्ग पर स्थित CBL डिग्री कॉलेज के सामने सोमवार को शाम करीब 4.30 बजे साइकिल और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार प्रतापीबेहड़ निवासी श्यामू पुत्र गुरु बचन उनका बेटा तथा साइकिल सवार मनीष पुत्र तोताराम निवासी गुदरिया और उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और मौजूद लोगों की सहायता से दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया भेजवाया।
0 Response to "रेहुआ धौरहरा मार्ग पर साइकिल से टकराई बाइक 4 घायल"
एक टिप्पणी भेजें