बालिकाओं को सुरक्षा और अधिकारों के प्रति किया जागरूक
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुद्ग़ल
एटा मारहरा। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाये जा रहे संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ़ वूमेन अभियान के तहत शारदा कान्वेंट स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बालिकाओं व अध्यापिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
बुधवार को हुए कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की डिस्ट्रिक मिशन कोर्डीनेटर अंकिता सक्सेना ने कहा कि भले ही आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता के परचम लहरा रहीं हैं, लेकिन एक बड़ा हिस्सा जागरूकता के अभाव में अभी भी काफी पीछे है। उन्हें अपने अधिकारों को जानने की जरूरत है। इस दौरान छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के विषयों के अलावा शासन द्वारा क्रियान्वित कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही बाल विवाह, गुड टच बेड टच और ऑनलाइन फ्रेंडशिप से होने वाले नुकसान और उनसे बचने के उपाय बताये गये। विषम परिस्थितियों में प्रयोग किये जाने वाले महिला हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी। इस दौरान प्रिंसिपल अर्चना भारद्वाज, आलोक कुमार लोधी, हुस्नाज, शीबा आदि शिक्षिकायें व बालिकाएं मौजूद रहीं।

0 Response to "बालिकाओं को सुरक्षा और अधिकारों के प्रति किया जागरूक"
एक टिप्पणी भेजें