पूर्व प्रधान पर तेंदुआ के हमले के बाद वन कर्मियों ने की कांबिंग, गन्ने के खेत मे देखे गए दो शावक
बुधवार, 10 सितंबर 2025
Comment
UPN TV रिपोर्ट स्थानीय मंडल संपादक मोहम्मद इलियास
लखीमपुर खीरी। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों की कांबिंग के दौरान गन्ने के खेत में दो शावक देखे गए। ग्रामीणों के अनुसार इससे पूर्व भी मादा तेंदुआ के साथ दो शावक देखे जा चुके है। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पिंजड़ा लगाने के बाद भी दहशत कायम है।
0 Response to "पूर्व प्रधान पर तेंदुआ के हमले के बाद वन कर्मियों ने की कांबिंग, गन्ने के खेत मे देखे गए दो शावक"
एक टिप्पणी भेजें