दीपक गुप्ता के साथ असहनीय दर्दनाक घटना को लेकर शोक व्यक्त करने घर पहुंचे स्वजातीय के लोग ।
मंगलवार, 23 सितंबर 2025
Comment
बरहज देवरिया- गोरखपुर में हुई इस वारदात को लेकर अपने सभी स्वजातीय एवं अन्य मानवीय संवेदना से युक्त वैश्य समाज के लोग होनहार दीपक गुप्ता के साथ बेहद दर्दनाक व शर्मनाक घटना हुई ,जिसमें उनकी मृत्यु हो गई । स्वर्गीय दीपक गुप्ता ग्राम महुआचाफी , जंगलदूषण के घर माननीय विधायक सदर गाजीपुर, आदरणीय जयकिशन साहू जी ,श्री बीरेंद्र गुप्ता जी समाजसेवी एवं पूर्व प्रत्याशी नगर पंचायत पिपराइच ,डॉ. उदय नारायण गुप्ता जी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तमकुही राज ,श्री दिनेश गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि गोरखपुर एवं चिंतक व समाजसेवी ,गोरखपुर के नेतृत्व में शोकाकुल परिवार में व्याप्त इस असहनीय दुःख एवं पीड़ा में सहभागी होकर शोक व्यक्त किया,तथा इस बात को ब्यक्त किया कि यह कितनी बड़ी विडंबना है कि पिछले कई वर्षों से स्वजनों के साथ इस तरह की घटनाएँ हो रहीं हैं । हमें अपने लोगों को न्याय दिलाने के लिए आगे आना होगा और उनकी हर संभव मदद करनी होगी , जैसे कि देवरिया में भाई श्री संपूर्णानंद गुप्ता जी के नेतृत्व में किया गया , इस समाज के लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर ढाढ़स बधाया और समाज के लोग शासन प्रशासन पर दबाव बनाकर उचित न्याय दिलाने की बात कही ,बरहज से प्रो. सूरज प्रकाश गुप्त भी अपने हृदय की संवेदना व्यक्त कर इस पीड़ा में सहभागी होकर शोक ब्यक्त किया।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य।
0 Response to "दीपक गुप्ता के साथ असहनीय दर्दनाक घटना को लेकर शोक व्यक्त करने घर पहुंचे स्वजातीय के लोग ।"
एक टिप्पणी भेजें