
नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटी बाइक और दो मोबाइल
शनिवार, 13 सितंबर 2025
Comment
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल
लूटपाट की घटनाऐं थाना पुलिस के लिए बनी सिर दर्द, बदमाशों के गिरेबान पुलिस की पकड़ से बने दूर
थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर चोर बदमाशों का रहा जलवा। शौच कर रहे युवक की सरनऊ स्थित सड़क किनारे से उड़ाई एक बाईक, पीड़ित ने कराया मामला दर्ज
शुक्रवार की रात्रि में हजारा नहर पर हुई छिनैती, लूट की घटना में पीड़ित फर्रुखाबाद के हैं निवासी
घटना एटा मिरहची थाना क्षेत्र की है
0 Response to "नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटी बाइक और दो मोबाइल"
एक टिप्पणी भेजें