
थाना दिवस पर बरहज में सुनी गई जनसमस्याएं
शनिवार, 13 सितंबर 2025
Comment
बरहज देवरिया। शनिवार को थाना दिवस पर थाना परिसर बरहज में अरूण कुमार तहसीलदार की अध्यक्षता में सुनी गई जनसमस्याएं। थाना दिवस पर कुल प्रार्थना पत्र 4 रहे , राजस्व विभाग के 3 , पुलिस विभाग के 1 , जिसमें राजस्व विभाग के 1 हुए निस्तारण शेष 3 रहे । थाना दिवस पर थाना प्रभारी राहुल सिंह एवं लेखपाल गोविन्द , संदीप यादव,रिंकु गुप्ता एवं अन्य सभी लेखपाल कानूनगो सहित उपस्थित रहे।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य।
0 Response to "थाना दिवस पर बरहज में सुनी गई जनसमस्याएं"
एक टिप्पणी भेजें