
सुपर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी शोरूम का फीता काट कर जगदीश वर्मा ने किया उद्घाटन
बुधवार, 24 सितंबर 2025
Comment
बाराबंकी। जिले के कस्बा त्रिलोकपुर में सुपर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी शोरूम का जगदीश प्रसाद वर्मा ने फीता काट कर किया उद्घाटन आपको बताते चले कि मंगलवार दोपहर 3:00 बजे यह कस्बे में प्रथम शोरूम खुलने से लोगों को स्कूटी खरीदने में होगी आसानी शहर जाने से मिलेगा लोगो को छुटकारा अपने कस्बे में खरीदें स्कूटी मिलेगी छूट शोरूम मालिक समर सिंह वर्मा उर्फ रिंकू ने लोगो से जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र के दौरान महिलाओं और बेटियों को स्कूटी खरीद पर विशेष छूट दी जाएगी। इस अवसर पर मनीष वर्मा, सुभाष यादव, अभय वर्मा, टीटू और आलोक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "सुपर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी शोरूम का फीता काट कर जगदीश वर्मा ने किया उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें