
लखीमपुर बस स्टेशन अब होगा लखीमपुर डिपो उधार की बसों से मिलेगा छुटकारा
सोमवार, 8 सितंबर 2025
Comment
संवाददाता-शिवम कुमार
लखीमपुर को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अपनी बसें मिलीं
नया रोडवेज बस डिपो बनने की दिशा में पहला और महत्वपूर्ण कदम
रोडवेज वर्कशॉप का भी सामान आया
लखीमपुर को मिली 12 परिवहन निगम की अपनी बसें
अभी तक अनुबंधित बसों के सहारे चल रहा था लखीमपुर का बस अड्डा
अब लखीमपुर डिपो के नाम से चलेंगे लखीमपुर की बसें
सदर विधायक कर रहे शुभारंभ
नया रोडवेज बस स्टेशन गोला रोड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास प्रस्तावित है,काम शुरू हो गया है
0 Response to "लखीमपुर बस स्टेशन अब होगा लखीमपुर डिपो उधार की बसों से मिलेगा छुटकारा "
एक टिप्पणी भेजें