778/1 पर ssb और APF व पीएसी के बीच एक समन्वय बैठक आयोजित
शनिवार, 4 अक्टूबर 2025
Comment
आज दिनांक 04/10/25 को BP no 778/1 पर ssb ओर APF व पीएसी के बीच एक समन्वय बैठक आयोजित की गई,जिसमें ssb के सहायक कमांडेंट दीपक सागवान और एपीएफ टीम का नेतृत्व डीएसपी आई. डी. भट्ट गई द्वारा किया गया
बैठक के दौरान चर्चा के मुख्य बिंदु इस प्रकार थे:
1. सीमा पर मौजूदा यथास्थिति बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
2. सीमा पार अवैध गतिविधियों से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ाने पर सहमति।
3. एसएसबी और एपीएफ के बीच सहयोग और समन्वय को और मजबूत करने पर जोर।
UPN TV से मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट

0 Response to "778/1 पर ssb और APF व पीएसी के बीच एक समन्वय बैठक आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें