-->
पलिया स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में क्रमिक अनशन को क्षेत्रवासियों से मिलने लगा जनसमर्थन

पलिया स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में क्रमिक अनशन को क्षेत्रवासियों से मिलने लगा जनसमर्थन



सम्पूर्णानगर:- इन दिनों पलिया स्टेशन को ब्रांडगेज से जोड़ने की माँग को लेकर पलिया स्टेशन पर क्रमिक अनशन चल रहा है जिसको लेकर क्षेत्रीय जागरूक नागरिकों, व्यापारियों खासकर ओम प्रकाश मदेशिया, इस्तियाक अहमद खान, कुलदीप सिंह बरार आदि द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है जिसका असर सम्पूर्णानगर क्षेत्र में भी देखने को मिलने लगा है। बृहस्पतिवार को सम्पूर्णानगर क्षेत्र से अनेक महिलाएं एवं कुछ व्यापारियों तथा पूर्व प्रधान गोविंद नगर लल्लन गौड़ ने धरना स्थल पर पहुँचकर इस अभियान को मजबूती प्रदान करते हुए धरने पर बैठे ।

इस अभियान को लेकर अब युवाओं में भी जागरूकता देखने को मिलने लगी है। बृहस्पतिवार को ही सम्पूर्णानगर क्षेत्र का युवा समाजसेवी सलीम अली उर्फ गोलू निवासी डीएम कालोनी खजुरिया ने पलिया पहुँचकर न केवल अनशन पर बैठी महिलाओं एवं अन्य का हौसला अफजाई किया बल्कि अनशन कर रही महिलाओं एवं अन्य लोगों के लिए फल, जूस आदि का प्रबंध भी अपने पास से किया । कल अनशन के दौरान सम्पूर्णानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष इस्तियाक अहमद खान, व्यापारी गुलाम रसूल आदि ने भी अनशन स्थल पहुँचकर अनशनकारियों की हौसला अफजाई की।

 क्षेत्रवासियों की जागरूकता एवं संघर्ष पलिया स्टेशन को ब्रांडगेज से जुड़वाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

UPN TV से मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट।

0 Response to "पलिया स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में क्रमिक अनशन को क्षेत्रवासियों से मिलने लगा जनसमर्थन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article