
मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रैली का समापन किया
रिपोर्ट-योगेश कुमार मुदगल
एटा। में समाजवादी पार्टी के संरक्षक धरती पुत्र मुलायम सिंह की आज तीसरी पुण्य तिथि मनाई गई, भारी संख्या में एकत्रित होकर सपा नेताओं ने निकाली साइकिल रैली, सपा नेता विनोद यादव नगला काजी,भूपेंद्र प्रजापति, छोटू यादव, व सपा जिला अध्यक्ष परवेज जुवैरी, सहित सैकड़ों समर्थकों ने साइकिल द्वारा रैली कर विरामपुर एटा से गंगनपुर पर नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रैली का समापन किया।इस दौरान परवेज जुबैरी ने उनकी जीवन गाथा पर प्रकाश डाला गया। जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव बाल्यावस्था से ही बुद्धिमान और बलशाली थे। मास्टर ऑफ आर्ट एवं बीटीसी की परीक्षा ग्रहण करने के बाद अध्यापक का क्षेत्र चुना तथा अध्यापन काल में ही भेदभाव, बाल विवाह, नशाखोरी, मृत्यु भोज का विरोध किया। मुलायम सिंह बचपन से ही लोहिया जी से प्रभावित थे। उनके तेज, उत्साह, ओजस्विता और संगठन शक्ति से बड़े बड़े नेता प्रभावित थे।
0 Response to "मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रैली का समापन किया"
एक टिप्पणी भेजें