-->
गांव बापू के कर्म भूमि के नाम से पुरे विश्व में जानें जाता हैं

गांव बापू के कर्म भूमि के नाम से पुरे विश्व में जानें जाता हैं



त्रिलोचन शरण मिश्रा संपादक बिहार 


मोतिहारी जिला के सुप्रसिद्ध गांव का नाम इतिहास के पन्नों में विख्यात है यह गांव पूर्वी चम्पारण ‌के ढाका प्रखंड अंतर्गत आता है चम्पारण ‌के इसी पावन धरती से राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी ने प्रथम सत्याग्रह करके चम्पारण सत्याग्रह के नाम से विश्व विख्यात यह गांव बापू के कर्म भूमि के नाम से पुरे विश्व में जानें जाताहैं

लेकिन आजादी के इतने सालों के बाद भी बरहरवा लखसेन पंचायत में रोड कि हालत गंभीर बनी हुई है न सही नाला नहीं होने के कारण सड़क पर जल जमाव से गामिणो एवं यात्री को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है लेकिन पंचायत में हर साल लाखों रूपया योजना के नाम पर आता है लेकिन पता नहीं चल पा रहा है कि पंचायत में विकास कहा हुआं बरहरवा लखसेन गांव में नं साफ सफाई कि व्यवस्था है नं ही सही नाला जिस प्रकार विश्व में इस पंचायत का नाम आता है लेकिन धरातल पर जाकर देखने में रुह कांप जाती है बरसात के दिनों में सड़कों से जल निकासी का कोई रास्ता ही नजर नहीं आता है लेकिन जनप्रतिनिधियों को भी यह बात नज़र नहीं आती ‌ मानवीय विधायक प्रतिनिधि हो एवं सांसद महोदय हो एवं पंचायत मुखिया जी हो ‌किसी भी प्रतिनिधि को नहीं ध्यान है कि इसी पावन चम्पारण कीधरती से भारत वर्ष को आजादी प्राप्त हुआ है लेकिन बहुत दुखी मन से इस लेखन को लिखा जा रहा है ताकि समाज में सच्चाई दिखाई दे ओर इसी प्रकार पंचायत कि हर समस्या को प्रकाश में लाकर दिखाना ही मेरा उद्देश्य है ‌जिससे पंचायत का विकास हो सके और बिहार का हर एक पंचायत सुन्दर ढंग से हो सकें लेकिन विकास के नाम पर खानापूर्ति कर योजना की राशि को निकासी कर लिया जाता है और जनता को नर्क में दम तोडने के लिए मजबुर किया जाता है अगर समाज में कोई व्यक्ति सच्चाई बोलते हैं तो वह राजनीतिक दलों के शिकार हो जाते हैं कुछ ही समय में मौके का फायदा उठाकर ‌उस व्यक्ति को फंसा दिया जाता है और विशेष मोका मिला तो समाज क्या दुनिया से विदा कर दिया जाता है समाज सेवी को ‌लेकिन‌ यह चम्पारण की धरती है समय-समय पर चमक दिखातीं है ‌ दुश्मन के छाती को तोड श्मशानघाट पहुंचाती है

0 Response to "गांव बापू के कर्म भूमि के नाम से पुरे विश्व में जानें जाता हैं"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article