टीवी के जांच को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उमड़ी भीड़
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया जिला के योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीवी को लेकर लोगों की भीड़ होना शुरू हो गई है आपको बता दें कि गुरुवार के दिन टीवी को लेकर लोगों का भीड़ इकट्ठा हुआ है योगापट्टी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एनम सुजाता सिन्हा ने बताया कि बढ़ती गर्मी को लेकर लोग अब प्रत्येक दिन टीवी का जांच करा रहे हैं टीवी के जांच के साथ-साथ करोना का भी जांच किया जा रहा है लोगों का कहना है कि मौसम चेंज होने के कारण सर्दी खांसी बुखार का लक्षण हो गया है जिससे हम लोग तेजी तेजी से करोना का जांच करा रहे हैं और करोना के साथ साथ हम लोग टीवी का भी जांच करा रहे हैं वही टीवी जांच कर रहे डॉक्टर ने बताया कि प्रत्येक दिन टीवी व करोना का जांच हो रहा है अगर किसी महिला एवं पुरुष में टीवी का लक्षण पाया जाता है तो उसको योगापट्टी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखकर इलाज किया जाता है और उसको प्रत्येक माह सरकार की तरफ से अंडा खाने के लिए ₹1000 रुपया दिया जाता है जिससे उसकी सहायता हो सके

0 Response to "टीवी के जांच को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उमड़ी भीड़"
एक टिप्पणी भेजें