जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न
मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य के निर्देश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी, बलरामपुर राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार, बलरामपुर में आयोजित की गयी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के डायरेक्ट बेनफिट ट्रान्सफर तथा नवीन योजनाओं को डी0बी0टी0 के अन्तर्गत लाने हेतु जनपद के अध्यासित परिवारों हेतु फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान संचालित करने हेतु बताया गया, जिसमें एक परिवार के सभी सदस्यों के एक फैमिली आई0डी0 से मैपिंग कराया जाना है, जिससे कि लाभार्थियों को मल्टीपल बेनफिट में पारदर्शिता लायी जा सके। यह कार्य मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रमों में से एक है। फैमिली आई0डी0 बनाने एवं आधार को 5 एवं 10 वर्ष के अन्तराल पर अपडेट करने हेतु लाभार्थियों को जागरूक कराया जाए।
उन्होंने कहा कि जनपद में बैंक, पोस्ट आॅफिस, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक, भारत संचार निगम लि0, बेसिक शिक्षा
Shyam dev Yadav beuro cheef BALRAMPUR UPN TV Digital news
0 Response to "जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न"
एक टिप्पणी भेजें