अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल/ कुछ दिन पूर्व अनुमंडलीय अस्पताल, रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन पर हमला किया गया था, जिसमें डॉ. राजीव रंजन ने जानलेवा हमला का मामला दर्ज कराया था। इस एफआईआर के बाद पुलिस आरोपियों को ढूंढने में लगी थी, अब जाकर उक्त आरोप में स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नकरदेई थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी लाल बहादुर कुशवाहा के पुत्र रंजन कुशवाहा एवं भवानीपुर निवासी सुरेंद्र शाह के पुत्र टिंकू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जानलेवा हमला के बाद डॉ. राजीव रंजन ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर बताया था कि ब्लॉक रोड में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई थी, पहचान होने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। दोनों आरोपियों को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।
.jpg)
0 Response to "अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें