लौरिया प्रखण्ड स्थित ब्लॉक कार्यालय के सामने में सेविकाओं और सहायिकाओं ने धरना दिया।
लौरिया,संवाददाता,आशीष,प च, बिहार।
बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर दूसरे दिन भी कार्यालय के सामने सेविकाओं और सहायिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए संध्या गुप्ता ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि सरकार हमारा मानदेय बढ़ाए और हमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे। अन्यथा हमारा धरना प्रदर्शन का करवा अनवरत जारी रहेगा। संघ के नेता सुनील कुमार श्रीवास्तव उर्फ राजा ने कहा कि जब तक सरकार हमारी 5 सूत्री मांगों को नहीं मानती है, तब तक सभी सेविका और सहायिका चट्टानी एकता के साथ सरकार से लड़ने के लिए तैयार हैं। विगत पांच वर्षों से राज्य की सरकार हमें धोखा देती रही है। इधर कांग्रेस नेता राजू ठाकुर ने भी इनकी मांगों का समर्थन करते हुए इनका साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को कहा है। मौके पर धरना प्रदर्शन में नाजिया बेगम,रंजना देवी,देवी, शमीउन निशा ,शोभा देवी ,प्रेमा देवी, रिंकू देवी ,सुंदरम देवी, विनय कुमार श्रीवास्तव ,विनय प्रसाद ,सचिव नीलम देवी आदि के साथ पीछे दर्जनों सेविकाओं के पति साथ में खड़े थे और वे अपनी पत्नियों से ज्यादा सरकार की नीति का विरोध करने में आगे थे।

0 Response to "लौरिया प्रखण्ड स्थित ब्लॉक कार्यालय के सामने में सेविकाओं और सहायिकाओं ने धरना दिया।"
एक टिप्पणी भेजें