लौरिया बजाज एजेंसी के पास बाइक की ठोकर से बुजुर्ग का इलाज के दौरान बेतिया जीएमसीएच में मौत।
लौरिया,संवाददाता, आशीष, प च,बिहार।
एनएच 727 के लौरिया बेतिया मार्ग में हीरो बाइक शो रूम के समीप बाइक की ठोकर से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत बेतिया गवर्मेंट अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घटना बीते शुक्रवार के देर शाम की है। इस बाबत थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के मिश्रटोला निवासी रविचंद्र चौधरी हीरो बाइक शो रूम के समीप अपने बेटे का दुकान बंद करवाने के लिए जा रहे थे। उनका पुत्र गाड़ी धोने का काम करता है। इधर रविचंद्र चौधरी सड़क पार कर रहे थे कि इसी बीच बेतिया की ओर से आ रहा एक सवार उन्हें ठोकर मार दिया। पुलिस उन्हें स्थनीय अस्पताल पहुंचाई, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल रेफर कर दिया। इधर सूचना मिली है कि श्री चौधरी की मौत हो गई है। वहीं बाइक सवार की पहचान बेतिया के किशुनबाग के जलेश्वर चौधरी के पुत्र जयनंद कुमार के रुप में हुई है। बाइक को जप्त कर थाना लाया गया है और चालक का भी इलाज लौरिया कराया गया। इधर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार से फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही पुलिस अग्रेतर कारवाई करेगी।
0 Response to "लौरिया बजाज एजेंसी के पास बाइक की ठोकर से बुजुर्ग का इलाज के दौरान बेतिया जीएमसीएच में मौत।"
एक टिप्पणी भेजें