![लौरिया मुख्य मार्ग एन एच 727 में सुमीर होटल दुकान का हुआ उद्घाटन। लौरिया मुख्य मार्ग एन एच 727 में सुमीर होटल दुकान का हुआ उद्घाटन।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiQwL6-WwQqkN8b8whPp590PE_00NzKDuZrxIbZgator_UHvsejEQ7dZ0F5S1MmLGYiuchXFYlKho8nOUlDADL5uw2SE-Zdqxd9ngYZhyphenhyphenkKEPUNjfN4nRZfmkYqEDmdW5u78eMSKozRVJKLFBURAA7GfUxJlFj_fSMzH4dbxEi2B0J6j-dt8kXG9gfLTUI/s320/IMG-20231015-WA0294.jpg)
लौरिया मुख्य मार्ग एन एच 727 में सुमीर होटल दुकान का हुआ उद्घाटन।
रविवार, 15 अक्टूबर 2023
Comment
लौरिया,प च, बिहार। संवाददाता आशीष।
लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग एन एच 727 में रविवार दुर्गा पूजा के प्रथम दिन को सुमीर होटल दुकान का उद्घाटन किया गया।
दुकान का उद्घाटन अंकित दुबे ने फीता काटकर किया।
उन्होंने दुकान संचालक लालू कुमार महतो को व्यापार की तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी ,साथी ग्राहकों के बीच मधुर संबंध बनाते हुए उनकी पसंद के अनुरूप बेहतर सेवा देने की अपील की।
इधर संचालक लालू कुमार महतो ने बताया कि हमारे यहां स्वच्छ साफ सुथरा और सस्ते दर चाय नाश्ता भोजन का उत्तम प्रबंध है।
वही मौके पर संदीप, रोशन ,सुभाष, नितेश, मुलायम ,मनजीत, बांकेलाल शाह सहित कई लोग उपस्थित थे।
0 Response to "लौरिया मुख्य मार्ग एन एच 727 में सुमीर होटल दुकान का हुआ उद्घाटन।"
एक टिप्पणी भेजें