
लौरिया प्रखंड में बिजली चोरी में 6 लोगो पर केस दर्ज।
रविवार, 15 अक्टूबर 2023
Comment
लौरिया,प च, बिहार।संवाददाता आशीष।
बिजली चोरी के आरोप में विद्युत विभाग द्वारा लोरिया प्रखण्ड में 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
बिजली चोरी को लेकर शुक्रवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ के निर्देशन पर लौरिया प्रखण्ड के धोबनी धर्मपुर जेई पंकज कुमार यादव द्वारा विशेष चोरी को लेकर एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गई।
जिसके तहत ग्राम गोबरौरा,ठाकुर टोला,मंझरिया,मटिया से 6 लोगों पकड़े गए और उन पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई।
इनके द्वारा एलटी लाइन से मीटर बायपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी की गई। मौके पर सर्विस तार काटकर जप्त कर लिया गया।
थानाअध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि जेई के आवेदन पर उक्त लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "लौरिया प्रखंड में बिजली चोरी में 6 लोगो पर केस दर्ज।"
एक टिप्पणी भेजें