-->
कांट पुलिस न नन्हे अली हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार,घटना मे प्रयुक्त डन्डा बरामद

कांट पुलिस न नन्हे अली हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार,घटना मे प्रयुक्त डन्डा बरामद




शाहजहांपुर थाना कांट क्षेत्र के मोहल्ला कमलनैनपुर में नन्हे पुत्र गुलशेर अली निवासी मो. कमलनैनपुर थाना कांट शाहजहांपुर को अज्ञात लोगो द्वारा लाठी डन्डो से मारपीट कर नहर किनारे बाग में डाल देने के संबंध में श्रीमति नूरबानो पत्नी शोहराब (मृतक की भाभी) द्वारा थाना काँट पर उपस्थित होकर अज्ञात में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । 

शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा उक्त सनसनीखेज घटना के त्वरित एवं सही अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह व व.उ.नि.राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त विक्रम उर्फ मटरू पुत्र नन्हे लाल वाल्मिकी निवासी ग्राम कमलनैनपुर साबिर भट्टा के पास गिरफ्तार किया गया । जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डन्डा मौके पर जाकर बरामद किया गया।

बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "कांट पुलिस न नन्हे अली हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार,घटना मे प्रयुक्त डन्डा बरामद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article