![मो. इफ्तेखार बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मो. इफ्तेखार बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhUNCcrKrGtoITE4rcTfKed2nWTzf7kEoI9E9TQfjqkfWYB0jVw_xdEU4QjApymHxu-d9TSQQR5igVbMa6NrS3DjnfxuLKeVX2OvoPHN1TbUA8Bj7m_bYqCLksA4epa60RKVi8206ep1PT89qU64vw6j4O7sJdie_nzQNqZmhkCqaa2G50rXSJjSPF3UCc/s320/IMG-20231018-WA0188.jpg)
मो. इफ्तेखार बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष
बुधवार, 18 अक्टूबर 2023
Comment
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / बुधवार भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यलय में नगर अध्यक्ष कन्हैया शर्राफ की अध्यक्षता में नगर कमेटी में विस्तार किया गया। जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मो. इफ्तेखार उर्फ बब्लू जी को बनाया गया। जिसमें नगर महामंत्री कमलेश कुमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा है सबका साथ, सबका विकाश और सबका विश्वास के साथ यह पार्टी कार्य करती है। इसलिए आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है और पूरे विश्व मे भारत का डंका बजा है। बधाई देने वाले में नगर महामंत्री कमलेश कुमार, पप्पू गुप्ता, दीपू श्रीवास्तव, कुन्दन गुप्ता, प्रेम कुमार, विनोद शर्राफ, तेजबहादुर यादव, कृष्णा पटेल, सूरज कुमार, सुशील रौनियार, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे।
0 Response to "मो. इफ्तेखार बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष"
एक टिप्पणी भेजें