![आज लोधी सेना संगठन द्वारा चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान को गति प्रदान करने के लिए जनपद शजहाँपुर पहुंचे आज लोधी सेना संगठन द्वारा चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान को गति प्रदान करने के लिए जनपद शजहाँपुर पहुंचे](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiIqNOEaidLwy9XFPh08Y5f5oMO2bLTzsNACaLHBn244nHKDjNNcvvYzKaOqCL8tSZvXAHW04RcpEME8YKr7RM9nW5WmD7uocmYnY0NRPNWaq3mz8-rWuAZqFjUmrIhUUgXg1Ton6hCXohwazyFVsUuByNPCDdO3yd7kz__0n2pOrQrPk4dqyGcjCrx_v8/s320/IMG-20231016-WA0046.jpg)
आज लोधी सेना संगठन द्वारा चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान को गति प्रदान करने के लिए जनपद शजहाँपुर पहुंचे
आज लोधी सेना संगठन द्वारा चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान को गति प्रदान करने के लिए जनपद शजहाँपुर पहुंचे
संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी० मोहर सिंह लोधी । चिनोर के पार्षद गंगासागर लोधी जी के आवास पर संगठन की जिला ईकाई की समीक्षा कर स्वजातीय लोगों के साथ जनसभा हुई। जिसमें लोधी सेना राष्ट्रीय संयोजक प्रभात वर्मा ने एक जुट रहने व संगठन को बूथ स्तर तक पहुँचाने की अपील की, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लालजीत लोधी ने मुक्त होने पर जोर दिया। पार्षद गंगासागर लोधी ने शिक्षा के महत्व को समझाया ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष फूलचंद लोधी ने गति प्रदान करने का सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया।
एडवोकेट श्यामवीर वर्मा जी ने हस्ताक्षर अभियान की बागडोर सम्भालते हुए *हर हर लोधी घर घर लोधी* नारा बुलंद कर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया
युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप लोधी ने 11 सुत्रीय मांगों के समाज के सम्मान और उत्थान के लिए महत्व से अवगत कराया।
संगठन द्वारा गली मोहल्लों में हस्ताक्षर अभियान के तहत सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर करवा कर व बाइक रैली कर चिनोर के मुख्य पार्क में स्थापित वीरांगना अवंतीबाई लोधी पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का सम्मापन हुआ इस दौरान मालती देवी लोधी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, एडवोकेट सुरेश लोधी ददरौल विधानसभा अध्यक्ष, दिनेश बाबू लोधी एडवोकेट जिला अध्यक्ष, आदिवक्ता सभा, आकाश लोधी वलॉक अध्यक्ष भावलखेड़ा ,बृजभान लोधी जिला प्रवक्ता, सुरेश कुमार लोधी ग्राम सभा अध्यक्ष, विमलेश लोधी जिला सचिव, विकास लोधी, ब्रजेश लोधी, बालिस्टर लोधी, ओमकार लोधी आदि ने विचार रखे
इस अवसर पर आकाश लोधी, अरुण वर्मा, ईशान्त राजपूत, हर्ष लोधी, बालिस्टर वर्मा,ओमप्रकाश वर्मा,ब्रजेश लोधी,
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट
0 Response to "आज लोधी सेना संगठन द्वारा चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान को गति प्रदान करने के लिए जनपद शजहाँपुर पहुंचे"
एक टिप्पणी भेजें