-->
पच्चीस हजार रुपए का इनामी आरोपी अबैध असलह सहित गिरफ्तार

पच्चीस हजार रुपए का इनामी आरोपी अबैध असलह सहित गिरफ्तार

 



मदनापुर शाहजहांपुर। मदनापुर पुलिस व एस ओ जी की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर बरीखास नहर पुलिया से गांव सैजनामधू की और नहर की पटरी से आरोपी झण्डू उर्फ राजेश निवासी गाँव चाहरपुर थाना मदनापुर को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेश शातिर किस्म का अपराधी है। जो काफी समय से सपरिवार सहित कहीं लापता था। और इसके विरुद्ध जनपद और अन्य जनपदों में चोरी , लूट व अन्य अपराधिक मुकदमे पंजीकृत है।और आरोपी जमानत पर काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेशानुसार सी आर पी सी की कार्यवाई की जा चुकीं है। और जिस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि साहब मुझ पर चोरी, लूट व अन्य के लगभग 40-45 मुकदमे शाहजहांपुर व बरेली में पंजीकृत है। जिसमें से कुछ मुकदमों में आते रहते हैं। पिछले मुकदमों में मुश्किल से जमानत हुई है। और में तारीख लेते लेते परेशान हो गया हूँ इसलिए में अपना घर छोड़ कर अपने परिवार के साथ देहरादून में जाकर रहने लगा था। आज में चुपके से बरीखास नहर की पटरी से अपने घर आया था, और चोरी छिपे ही रात में वापस जा रहा था। लेकिन आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध विविध कार्यवाई की जा रहीं हैं।


जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "पच्चीस हजार रुपए का इनामी आरोपी अबैध असलह सहित गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article