-->
लौरिया प्रखंड के कटैया हाई स्कूल के प्रागण में तीसरी स्व गन्नी सिंह स्व सत्यनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टुरनामेंट का उदघाटन हुआ ।

लौरिया प्रखंड के कटैया हाई स्कूल के प्रागण में तीसरी स्व गन्नी सिंह स्व सत्यनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टुरनामेंट का उदघाटन हुआ ।

 

लौरिया,आशीष मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण बिहार।




लौरिया प्रखंड के कटैया हाई स्कूल के प्रागण में तीसरी स्व गन्नी सिंह स्व सत्यनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टुरनामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक विनय बिहारी अभिषेक राय संदीप ठाकुर गुड्डू सिंह एवं पैक्स अध्यक्ष मनु कुमार एवं टुन्ना परदेशी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा की क्रिकेट टुरनामेंट के आयोजन से खिलाडीयो को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। क्रिकेट जनप्रिय खेल है इससे अनुशासन एवं टीम भावना एकता का पाठ पढ़ाती है। विधायक ने दोनों टीमों का हौसला अफजाई किया गया।

टुरनामेंट के उदघाटन मैच सरपंच एलेवन मरहिया एवं बिरती एलेवन के बीच खेला गया।

टास जीतकर बिरती एलेवन ने बीस ओभर में दो सौ छौ रन बनाए थे जबाब में सरपंच एलेवन की टीम बीस ओभर में 167रन बनाकर आल आउट हो गई इस प्रकार उदघाट्न मैच में बिरती एलेवन ने सरपंच एलेवन मरहिया की टीम को 39रन से हराया।

मैच का एम्पायर शशिकांत शर्मा एवं औरंगजेब आलम ने की जबकि कमेंट्री अप्पु बिहारी ने किया जबकि टुरनामेंट के सफल आयोजन में कुश सिंह विकास बलवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

0 Response to "लौरिया प्रखंड के कटैया हाई स्कूल के प्रागण में तीसरी स्व गन्नी सिंह स्व सत्यनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टुरनामेंट का उदघाटन हुआ ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article