![सक्षमता परीक्षा के आदेश प्रति जलाया,सरकार व अपर मुख्य सचिव के विरोध में गगनभेदी नारे लगाए।शिक्षक एकता मंच। सक्षमता परीक्षा के आदेश प्रति जलाया,सरकार व अपर मुख्य सचिव के विरोध में गगनभेदी नारे लगाए।शिक्षक एकता मंच।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEggO1MLK-3k7dhKHLKrCv2LDzvCyMKz8V47HpCqdtXceACY40l67DvsY4WlKAYJ6fsGoKLW_BcD2sgSklmgYosp4tvQpJWolKElg7E44MU740UrsjfsNXisdEYOtD3sAYZyVR9R4oZVsbhyphenhyphenDM1gLVk_4LJ-Fot8Cls0zHTEglmpomMoGynbImANCrb_XCs/s320/IMG-20240205-WA0239.jpg)
सक्षमता परीक्षा के आदेश प्रति जलाया,सरकार व अपर मुख्य सचिव के विरोध में गगनभेदी नारे लगाए।शिक्षक एकता मंच।
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण,बिहार।
लौरिया के तत्वधान में संतोष कुमार यादव के नेतृत्व मेसक्षमता परीक्षा के विरोध में नियोजित शिक्षकों द्वारा बीआरसी के समक्ष परीक्षा के पत्र की प्रति जला कर परीक्षा का विरोध किया गया एवम् परीक्षा वहिष्कार का निर्णय शिक्षकों द्वारा लिया गया।
शिक्षकों द्वारा सरकार पर गलत नियमों को लागू करा कर शिक्षकों की छटनी करना चाहती है सरकार की शिक्षक विरोधी नीति की निंदा की गई शिक्षक नेता संतोष कुमार यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के इस नीति के विरुद्ध 10 फरवरी को जिला में मशाल जुलूस के आहूत कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया साथ ही अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए शीत कालीन सत्र के दौरान 13 फरवरी को विधान सभा के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पटना चलने का भी आह्वान किया।
कार्यक्रम में जितेंद्र यादव चंचल अविनाश राजीव रंजन शास्त्री अरविंद कुमार महाफुज अली श्याम कुमार नवीन कुमार विजय प्रसाद इनामुल हक सुमित कुमार सैयद सब्बर अली मुन्नीलाल यादव अमरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।
0 Response to "सक्षमता परीक्षा के आदेश प्रति जलाया,सरकार व अपर मुख्य सचिव के विरोध में गगनभेदी नारे लगाए।शिक्षक एकता मंच।"
एक टिप्पणी भेजें