![रेलवे जल विभाग के पास एस.के.पी रोड में गड्ढों के कारण हुआ हादसा युवक की हुई मौत रेलवे जल विभाग के पास एस.के.पी रोड में गड्ढों के कारण हुआ हादसा युवक की हुई मौत](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgPR20XnIz9vN7WNvaRUJ_P_RIygnX-tY72BRWQVorv3syouerSNcGWkn-0XwQtY6dnXK7hC9Lz1ybtgETZc2DsjAG3bTqgHWCg3rpmxzo31QKiih0uoYpxdp9XxM34m2XAC7RCzwB9zXK7RWSGqFuOMPYYsUDiqSAQ4zfVTMJ7S_AiYWOEM_Po7d1tWlU/s320/IMG-20240203-WA0879.jpg)
रेलवे जल विभाग के पास एस.के.पी रोड में गड्ढों के कारण हुआ हादसा युवक की हुई मौत
कटनी में रेलवे एरिया की जर्जर सड़क की बलि चढ़ा नौजवान की गड्ढे में उछली बाइक से गिरने के कारण मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोश है।
जीआरपी थाना क्षेत्र एसकेपी कालोनी में रेलवे जल कार्यालय के पास लगभग 30 वर्षीय युवक शुभम चौरसिया मुगाबाई निवासी देररात अपनी मोटर साइकिल से शादी समारोह से मुगाबई के लिए लौट रहा था।
जानकारी के मुताबिक एसकेपी जल कार्यालय के पास अचानक खराब सड़क एवम गड्ढा आ जाने पर मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और मोटर साइकिल से उछलकर युवक दूर जा गिरा घायल युवक के चेहरे में कोई नुकीला पत्थर जा टकराया जिससे युवक शिवम चौरसिया के चेहरे में चोट लगने के कारण रक्त रिसाव अधिक होने पर युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहा से निकल रहे राहगीरों ने स्थानीय पार्षद को इस घटना सूचना दी घटनास्थल पहुंचे स्थानीय पार्षद ने मौके पर 100 डायल पुलिस को बुलाया एवम उक्त युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरो ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। कटनी जीआरपी पुलिस मर्ग कायम करते हुए पूरे मामले की जांच में जुटी।
0 Response to "रेलवे जल विभाग के पास एस.के.पी रोड में गड्ढों के कारण हुआ हादसा युवक की हुई मौत"
एक टिप्पणी भेजें