![योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तेजी से किया जा रहा है टीवी का जांच योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तेजी से किया जा रहा है टीवी का जांच](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhnVvygFT8CwlVO3WV-Fp2b1jNrf7nrWZL_B2sqwEjxe_5XWfTciY8HpA-rl8336lTmVp1WOMk7KFiW0q7d3Kps_Fd4QhHQ-8crRGnA1M4A2QsYY-ceygwyxu62DBggTZmbQ9oV2v_M8ZOTxXya1vKJlEl09J8KSv1gg44RUTIeF5JhCF-Iz9aD0b-Ttn8/s320/IMG-20240203-WA0544.jpg)
योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तेजी से किया जा रहा है टीवी का जांच
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तेजी से किया जा रहा है टीवी का जांच आपको बता दे कि योगापट्टी में टीबी उपचार के लिए सुविधाए मजबूत हुई है। आधुनिक जांच मशीनों से लेकर लैब, दवाओ के लिए पीड़ितो को भटनका नहीं पड़ रहा है। घर के पास जांच व बेहतर उपचार मिलने से टीबी के मरीज जल्द स्वस्थ हो रहे है।डॉ ने बताया कि टीबी एक जनसामान्य की बीमारी है जो किसी भी उम्र के पुरुष, महिला या बच्चों को हो सकती है। यह बीमारी बाल और नाखून को छोड़कर शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है। सामान्य टीबी का इलाज लगभग छह महीने तक चलता है। लेकिन दवा बीच में छोड़ देने से यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। इसे एमडीआर या एक्सडीआर टीबी कहते हैं। जिसका इलाज नौ माह से तीन माह तक चलता है और ससमय निदान न होने पर मरीज की मृत्यु भी हो सकती है। अगर किसी भी सामान्य व्यक्ति में एक सप्ताह तक लगातार खांसी, रात में तेज बुखार, पसीना आना, कमजोरी, भूख न लगना या वजन का लगातार कम होने के लक्षण दिखें तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच अवश्य कराएं यह लक्षण टीबी के भी हो सकते हैं।
0 Response to "योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तेजी से किया जा रहा है टीवी का जांच"
एक टिप्पणी भेजें