बहुत ही धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
विद्या दायनि वीणा वादिनी मां सरस्वती की आराधना बुधवार को जिले भर में धूमधाम और श्रद्धा भाव से की गई शिक्षण संस्थान से लेकर विभिन्न चौक चौराहा और गली मोहल्ले में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। टंकी बाजार स्थित जीवन ज्योति वेद अकैडमी, मां सरस्वती कोचिंग क्लासेस, हवाई अड्डा स्थित वनस्थली स्कूल, गोल चौक स्थित संत जेवियर स्कूल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के साथ ही अन्य शिक्षण संस्थानों एवं मोहल्ले में पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस के चौकसी बढ़ा दी गई है वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि गुरुवार को किसी भी हाल में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चित कर लेना है विसर्जन को लेकर भी सरस्वती पूजा समिति को सख्त हिदायत दी गई है।

0 Response to "बहुत ही धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी।"
एक टिप्पणी भेजें