लौरिया थाना की खबरे-
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024
Comment
आशीष जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण बिहार।
1.
नगर पंचायत लौरिया के मरहिया निवासी शिवपुजन राम की पत्नी रीमा देवी ने अपने गांव के ही पुर्ण मासी राम मनीख राम सहित अन्य तीन पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जांचकर अग्रतर कारवाई की जायेगी.
2.
मठिया गांव की कन्हैया साह की पत्नी मुन्नी देवी ने अपने पट्टीदार त्रिलोकी साह कपिल साह बिगन साह शेषनाथ साह गुड्डू साह एवं राजा साह पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जाचकर अग्रतर कारवाई की जा रही है.
0 Response to "लौरिया थाना की खबरे-"
एक टिप्पणी भेजें