बगहा के लाल उर्जित वर्मा ने दिल्ली जूनियर ओलंपिक दौड़ में दूसरा स्थान लाकर किया बगहा को गौरवान्वित
प चम्पारण बगहा से ब्यूरो रिपोर्ट :-
प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी उत्कर्ष वर्मा के पुत्र उर्जित वर्मा ने दिल्ली जूनियर ओलंपिक 2024 के दौड़ में दूसरा स्थान लाकर अपने परिजन के साथ-साथ पूरे बगहा का नाम रौशन किया। जूनियर ओलंपिक का आयोजन दिल्ली में हुआ जिसमें दिल्ली के कई विद्यालय के बच्चे ने भाग लिया। जिसमें उर्जित ने दूसरा स्थान लाया। उर्जित वर्मा बाल विकास विद्यालय बगहा के निदेशक श्रीकांत वर्मा के पौत्र है। वही उर्जित दिल्ली द्वारका के श्रीविवेकानंद स्कूल में सातवीं कक्षा के विद्यार्थी है। और उर्जित कुमार ने पिछला बार भी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता था। वही इस गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद उर्जित कुमार के दादा श्रीकांत वर्मा ने इसकी जानकारी। इस खबर को सुन बगहा के कई लोगों ने श्रीकांत वर्मा और उत्कर्ष वर्मा को बधाई दी। साथी उर्जित के उज्जवल भविष्य की कामना दी। उर्जित वर्मा को उज्जवल भविष्य के लिए जयकुमार वर्मा, डॉ शकील मोईन , आशुतोष जायसवाल भास्कर दिवाकर, नगर के कई समाजसेवी बुद्धिजीवियों आदि ने शुभकामनाएं दी।
0 Response to "बगहा के लाल उर्जित वर्मा ने दिल्ली जूनियर ओलंपिक दौड़ में दूसरा स्थान लाकर किया बगहा को गौरवान्वित"
एक टिप्पणी भेजें