-->
मझौवा पंचायत के बाबू परसौनी गांव में आग लगी में एक घर राख, हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट

मझौवा पंचायत के बाबू परसौनी गांव में आग लगी में एक घर राख, हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट

 


 


 प चम्पारण बगहा से ब्यूरो रिपोर्ट :-

प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के मझौवा पंचायत के वार्ड नं 15 बाबु परसौनी गांव में मंगलवार की रात अचानक लगी आग से एक घर जलकर राख हो गया। आग लगी में हजारों रुपये मुल्य की जलकर नष्ट हो गई। आग लगी की घटना की पुष्टि पंचायत के उप मुखिया परशुराम साह ने की है। उन्होंने बताया कि अचानक लगी आग से उक्त वार्ड के योगी बीन उर्फ योगी मुखिया का घर जलकर राख हो गया। तथा आग लगी में हजारों रुपये मुल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, अन्यथा कईयों घर आग की लपेट में आकर जलकर नष्ट हो गई होती। अग्नि पीडित ने बताया कि अचानक लगी आग से हजारों रुपये मुल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगी में कपड़ा, आभूषण, धान, गेहूं समेत हजारों रुपये नगद भी जलकर राख हो गया। अग्नि पीडित परिवारों ने विपदा की इस घड़ी में सरकार से सहयोग करने की मांग की है। ताकि गरीब परिवार की आर्थिक सहयोग हो सकें। पंचायत के उप मुखिया परशुराम साह ने बताया कि अग्नि पीडित बहुत ही गरीब परिवार के है, मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी बगहा, सीओ व प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक से सरकारी स्तर से सहयोग करने की मांग की है।

0 Response to "मझौवा पंचायत के बाबू परसौनी गांव में आग लगी में एक घर राख, हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article