साईकिल से ठोकर लगने के उपरांत लोहे के रॉड,चाकू एवं लाठी डंडे से हमला।
सोमवार, 18 मार्च 2024
Comment
पांच आरोपी नामजद
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के रमपुरवा दलित बस्ती का है मामला।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के रमपुरवा दलित बस्ती निवासी महेश राम पिता राघव राम ने अपने 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार से साईकिल से मामूली ठोकर लग जाने के बाद अपने ही गांव के नारायण राम एवं उनके पुत्र एवं पुत्री पर लोहे के रॉड चाकू एवं लाठी डंडे से जान से मार देने की नीयत से हमला कर लहुलुहान कर बेहोशी हालत में छोड़ देने को लेकर नारायण राम सहित उनके चार बच्चों पर प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया गया है।इस बाबत थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
0 Response to "साईकिल से ठोकर लगने के उपरांत लोहे के रॉड,चाकू एवं लाठी डंडे से हमला।"
एक टिप्पणी भेजें