2500 पीडीएस दुकानों पर दो दिनों में बनाए गए 63500 आयुष्मान कार्ड
विक्की कुमार जिला संवाददाता पूर्वी चंपारण बिहार
*मोतिहारी* _जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य रविवार को दूसरे दिन भी हुआ। इस दौरान जिले के 2500 पीडीएस दुकानों पर रविवार की शाम तक तकरीबन 38000 कार्ड बनाया गया।जबकि पहले दिन शनिवार को कुल 27200 लाभुकों का कार्ड बनाया गया था। गौरतलब है कि प्रति दिन 0.5 प्रतिशत की दर से 22 हजार से अधिक राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाना है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी का पहचान पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड का होना आवश्यक है। लाभार्थी अपने नजदीक के पीडीएस दुकान से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। सभी पीडीएस दुकानों पर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पीडीएस दुकानों पर राशन कार्ड धारियों की भारी भीड़ जुट रही है। इसके अलावा लोग सहज वसुधा केंद्र व साइबर कैफे से भी आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं।गौरतलब है कि पहले सिर्फ 2011 की जनगणना में नामित गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का ही आयुष्मान भारत कार्ड बनता था।_
0 Response to "2500 पीडीएस दुकानों पर दो दिनों में बनाए गए 63500 आयुष्मान कार्ड"
एक टिप्पणी भेजें