-->
शान्ति एवं सौहार्द पुर्ण मनायें शिव का त्योहार

शान्ति एवं सौहार्द पुर्ण मनायें शिव का त्योहार

  ।---------------------------------

थाना परिसर और निलकण्ठ मन्दिर पर हुई शिव शोभायात्रा कमेटी की बैठक ।


बरहज, देवरिया। सोमवार को स्थानीय नगर के थाना परिसर में नगर के संभ्रांत नागरिकों की मोजूदगी में कमेटी की हुई बैठक, इस बैठक में महाशिवरात्रि पर्व पर नीलकंठ मंदिर से 8 मार्च को निकलने वाले शिव बारात शोभा यात्रा की सकुशल व्यवस्था संपन्न कराने पर चर्चा की गई। बैठक में आगामी 11 मार्च से शुरू होने वाले पवित्र रमजान माह एवं होली पर्व को सकुशल मनाने की अपील आम जनमानस से की गयी। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना बरहज के प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने कहा कि नगर सहित पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना हम सभी का कर्तव्य है। नगर के जन प्रतिनिधियों एवं संभ्रांत लोगों के सहयोग से आने वाले सभी त्योहारों को शान्ति एवं सद्भावना के साथ संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी और दाईत्व भी है ।जिसे कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराया जा सके ।आम जनमानस शान्ति एवं सद्भावनापूर्ण तरीके से त्योहार बनाएं । इस महाशिवरात्रि पर्व को सम्पन्न कराने के लिए मुख्य रूप से थाना प्रभारी राहुल सिंह, उपनिरीक्षक अरशद ने सभी को शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा । आप सभी भक्तों के सहयोग में पुलिस फोर्स हर नुक्कड़, चौराहे और रास्तों में तत्पर रहेगी । बैठक मे रामकेश्वर जायसवाल,मनोज गुप्त,अनिल चौरसिया,हुसैन,आशीष यादव,संजय पासवान,संदीप जायसवाल,राजन गुप्ता, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, औरंगजेब शाह पहलवान, पप्पू जायसवाल,भीम यादव, अमरनाथ जायसवाल,सुनील कुमार पाण्डेय, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य

0 Response to "शान्ति एवं सौहार्द पुर्ण मनायें शिव का त्योहार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article