बरातियों से मारपीट मामले में ग्यारह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
ब्यूरो चिफ पश्चिमी चंपारण
योगापट्टी थाना क्षेत्र के डीही गांव में बारातियों के साथ मारपीट कर बोलोरो क्षतिग्रस्त करने मामले में पुलिस ने बारात मालिक जगीरहां गांव निवासी फिदा हुसैन के आवेदन पर ग्यारह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। दिए आवेदन में बारात मालिक फिदा हुसैन ने बताया है कि उसके लडके की बारात योगापट्टी थाना क्षेत्र के डीही गांव में शनिवार की शाम जा रही थी। जाने के समय डीही गांव स्थित पुल पर भटवलिया गांव निवासी राजन चौधरी खुबलाल यादव धामस यादव श्याम बिहारी चौधरी पुकार चौधरी आलोक यादव पप्पु कुमार छबिला चौधरी तुफानी चौधरी बेचु यादव अनुप यादव सहित ग्यारह लोग बरात के बोलोरो को रोककर उसके भाई किफाउद्दीन अंसारी को उपरोक्त आरोपियों के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया और दुल्हन के लिए रखे गए सोना का नथिया टीका और चांदी के गहनों को लुट लिया गया। थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि पुलिस ने बारात मालिक फिदा हुसैन के आवेदन पर उपरोक्त सभी आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई मे जुट गयी है।
0 Response to "बरातियों से मारपीट मामले में ग्यारह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज"
एक टिप्पणी भेजें