![450 लोगों को कराभारत विकास परिषद रक्सौल द्वारा नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के लगातार दसवें महीनेया गया भोजन 450 लोगों को कराभारत विकास परिषद रक्सौल द्वारा नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के लगातार दसवें महीनेया गया भोजन](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiVnfFmDBUclHZwl8WMOB1OOURH2ED0ZYdotOY0k_pVHbsqvZkVHzp6LpIIf6dwj1_EzkxKjp75tf0luUXB67sLHkKqUvjjxD-wzfhosOBugq3jHvsQZqOb0n-PbfhZX3jugTar0dUt17Xkxe9RO9uJgtYm_kg_w6d9V84zcVmp_reVnHMvESGHggl_0S0/s320/IMG-20240303-WA0379.jpg)
450 लोगों को कराभारत विकास परिषद रक्सौल द्वारा नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के लगातार दसवें महीनेया गया भोजन
निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण बिहार /रविवार के मेन रोड स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के तत्वावधान में सेवा प्रकल्प के तहत अन्नपूर्णा रसोई सेवा के माध्यम से बेघरों , दिहाड़ी मजदूरों, गरीब, असहाय एवं भिक्षुओं के बीच नि:शुल्क भोजन वितरित किया गया। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव उमेश सिकारिया ने संयुक्त रूप से बताया कि
बीते नौ महीने से परिषद द्वारा नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा उदारमना ह्रदय एवं सेवा भावी लोगों तथा परिषद के सदस्यों के आपसी सहयोग से नि:शुल्क भोजन वितरण निर्बाध गति से चल रहा है। साथ ही उम्मीद है कि माँ अन्नपूर्णा कृपा से परिषद द्वारा यह सेवा कार्य अनवरत चलता रहेगा। परिषद के सेवा संयोजक योगेन्द्र प्रसाद ने परिषद द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य गरीब व लाचार लोगों की भूख मिट सके। वे स्वस्थ रहें और उन्हें भी खुशियों का एहसास हो। वहीं परिषद के उपाध्यक्ष विजय कुमार साह ने कहा कि परिषद द्वारा वितरित प्रत्येक महीने के भोजन के मेनू में कुछ फेर बदल कर भोजन परोसा जा रहा है इस बार भोजन में जीरा राइस, दाल फ्राई, आलू गोभी की रसदार सब्जी एवं रंग-बिरंगी तिलौरी परोसा गया जिसे लोगों पूरे चाव से भरपेट ग्रहण किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी उपस्थित हुए तथा भारत विकास परिषद के मानव सेवा को समर्पित इस कार्यक्रम को मुक्त कंठ से प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवा देने वालों में नरेश मित्तल, अजय मस्करा, भगवती सर्राफ, विष्णु मस्करा, परिषद के संरक्षक अवधेश सिंह, सचिव उमेश सिकारिया, मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी, राकेश कुशवाहा, विजय कुमार साह, सुरेश धनोठिया, अजय कुमार, सुनील कुमार, अजय पटेल, विकास कुमार, चंदेश्वर कुमार समेत परिषद के कई सदस्यों का नाम उल्लेखनीय रहा। इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है।
0 Response to "450 लोगों को कराभारत विकास परिषद रक्सौल द्वारा नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के लगातार दसवें महीनेया गया भोजन"
एक टिप्पणी भेजें