![महाशिवरात्रि के पूर्व प्रजापिता ब्रह्म कुमारी संस्था में कार्यक्रम आयोजित, निकाली गई शोभा यात्रा महाशिवरात्रि के पूर्व प्रजापिता ब्रह्म कुमारी संस्था में कार्यक्रम आयोजित, निकाली गई शोभा यात्रा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiWtZ4deOJ01FJyWHJPqdkkdcW8ndM1I4HuEZV3-FYV9ZHC28J5y5hXbYDs_nvlOILUXBYYLupgHn8UbEjYMj5OSFnke944J-PAmvapbuSHJIEEjYOnP5dojPIg6AlnaJnmLlaBerUkytltw7X6IGQx7rIiyvjyGnSfv7tDD5oIx1mInLCO6iW23gLFJEI/s320/IMG-20240303-WA0380.jpg)
महाशिवरात्रि के पूर्व प्रजापिता ब्रह्म कुमारी संस्था में कार्यक्रम आयोजित, निकाली गई शोभा यात्रा
निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण बिहार / स्थानीय शहर के नागा रोड शिवपुरी स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ॐ शांति भवन के प्रांगण में रविवार को महाशिवरात्रि के पूर्व शिव बाबा के पूजा अर्चना हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय संचालिका ज्ञानू दीदी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहर के वरिष्ठ अभिभावक भरत प्रसाद गुप्त, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार, शिवपूजन प्रसाद, संजय सर, राजकुमार पाण्डेय, ज्योति राज गुप्ता, रवीना दीदी, मीना दीदी, बेली दीदी एवं ज्ञानू दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किए। कार्यक्रम में शिव बाबा से सबने आशीर्वचन लिया। आगंतुक अतिथियों को सम्मानित करने के साथ सबको चंदन टीका लगाने के बाद अतिथियों द्वारा संबोधन किया गया। तत्पश्चात ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया। उसके बाद झंडोत्तोलन किया गया। वहीं उसके बाद शहर में शोभा यात्रा और झांकी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन छोटेलाल भाई ने किया। मौके पर निलेश भाई सहित अन्य शामिल थे।
0 Response to "महाशिवरात्रि के पूर्व प्रजापिता ब्रह्म कुमारी संस्था में कार्यक्रम आयोजित, निकाली गई शोभा यात्रा"
एक टिप्पणी भेजें