-->
6 वर्षीय बच्चे के सर पर ईट गिरने से मौत।

6 वर्षीय बच्चे के सर पर ईट गिरने से मौत।

 


बेतिया 

 बैरिया वार्ड नंबर 10 के टांड़ टोला निवासी विजय मुखिया के 6 वर्षीय पुत्र नीरज की मौत सर पर बाउंड्री के ईट गिरने से हो गई है। आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय पीएचसी बैरिया ले गए जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा। जहां चिकित्सक ने बचे को मृत घोषित कर दिया ।इस घटना जानकारी मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गई।वार्ड सदस्य पुत्र नौसद आलम ने बताया की सुबह मे बच्चे सब खेल रहे थे।वही पास में नव निर्मित ईट का बाउंड्री था।तभी अचानक ईट का बाउंड्री गिर गई। जिससे बच्चे की सर पर गहरा चोट लगी। मृतक नीरज,विजय मुखिया का इकलौता पुत्र था।मृतक के पिता गुजरात में मजदूरी करने गया था। इस घटना को लेकर पुरा गांव गमगीन है।

0 Response to "6 वर्षीय बच्चे के सर पर ईट गिरने से मौत।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article