-->
देवराज पब्लिक इंग्लिश स्कूल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ।

देवराज पब्लिक इंग्लिश स्कूल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ।

 




बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देख अतिथि ताली बजाने पर मजबूर हुए। 

लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण बिहार।

देवराज पब्लिक इंग्लिश स्कूल के तीसरे वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर बच्चों द्वारा पेश की गई झांकी । झांकी को देखकर स्कूल में आए सभी अतिथि गदगद हो गए बता दे कि प्रखंड के लाकड़ सिसई पंचायत के सिकटा गांव के देवराज पब्लिक इंग्लिश स्कूल का शनिवार को तीसरा वार्षिकोत्सव समारोह था |इस मौके पर पहुंचीं मुख्य अतिथि सह नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक रश्मी वर्मा ने छात्र छात्राओं को समय से विद्यालय जाने और प्रतिदिन विद्यालय जाने की अपील की |उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से भी अपील की कि आप सभी छात्र छात्राओं को नैतिक व व्यवहारिक शिक्षा भी दे जिंससे छात्र छात्राओं में अनुशासन के प्रति जागरुकता बढे । वहीं दुसरे मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शम्भु तिवारी ने उपस्थित सभी अभीभावको से निवेदन किया कि बच्चों पर प्रतिदिन शाम को आप भी ध्यान दे ।बच्चे विद्यालय में छः घंटा ही रहते हैं शेष समय वे घर पर ही बिताते हैं घर से मिले संस्कार का बच्चों पर विशेष प्रभाव पडता है |राज्य सरकार से पुरस्कृत सेवानिवृत शिक्षक म जहीर ने अपने कार्यकाल के अनुभव को छात्रों व शिक्षकों के बीच रखा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक सेवानिवृत शिक्षक म इस्कुल्लाह ने किया जब कि संचालन शगुफ्ता परवीन ने किया ।प्राचार्य ई अफरोज आलम ने गरीब तेज छात्र छात्राओं को किताब कलम देते हुए मुफ्त शिक्षा देने की अपील की ।मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि आशुतोष मल्ल,पूर्व मुखिया ई अशरफ सतेन्द्र पाण्डेय सहीत सैकड़ों छात्र छात्राएं अभीभावक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

0 Response to "देवराज पब्लिक इंग्लिश स्कूल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article