![पंद्रह लीटर देशी शराब को लौरिया पुलिस ने किया बरामद पंद्रह लीटर देशी शराब को लौरिया पुलिस ने किया बरामद](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjTFojl4iW6YlrRi3989gi76w96admvcEP8uyg0mpOmfB27E58bwVfbJKZsxgi6V3wC9TCWD7OSXh-iYuq-nojVVlhwyKC2Q170S1QtNU90qk22PCYOixNZxIUFOlw-CDalLcMvbqJAL8EqshqALhYixUVxXz2utXKFpUm8nvKtEjmawUDJ60m8utmhiGY/s320/IMG-20240309-WA0356.jpg)
पंद्रह लीटर देशी शराब को लौरिया पुलिस ने किया बरामद
शनिवार, 9 मार्च 2024
Comment
।
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण बिहार
पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल छोड़ कर हुआ फरार।
पुलिस ने कारोबारी को किया चिन्हित।
लौरिया थाना क्षेत्र के सिरकहिया धांगडटोली के पास से गुप्त सुचना के आधार पर लौरिया पुलिस ने एक हिरो होंडा मोटरसाइकिल पर लदे पंद्रह लीटर देशी शराब को पकड़ने में सफलता पाई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की शराब कारोबारी को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की गई है वहीं पंद्रह लीटर देशी शराब व एक बाईक को जब्त कर थाने लाया गया है। कारोबारी की पहचान गोविंद चौधरी के रूप में हुई है।
0 Response to "पंद्रह लीटर देशी शराब को लौरिया पुलिस ने किया बरामद"
एक टिप्पणी भेजें