तेंदुआ के हमले में मेमना घायल तेंदुआ ने मेमने को किया घायल।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के जी टाईप कालोनी निवासी कृपा शंकर सहनी के आवास के पास चर रहे मेमने को एक तेंदुआ ने अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। इस बाबत पशुपालक कृपाशंकर सहनी ने बताया कि बुधवार की शाम बकरी घास चरते हुए पास के झाड़ियों के पास जा पहुंची। इसी बीच झाड़ियों के बीच छिपे तेंदुए ने झुंड में चर रही बकरियों पर हमला बोल दिया।
बकरियां तेंदुए से जब तक भागने की कोशिश करती, तब तक तेंदुआ
एक मेमना को दबोच लिया। उसके बाद मेमना को लेकर जंगल में लेकर चला गया। ग्रामीणो के शोर मचाने पर तेंदुआ शिकार को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। घटनास्थल पर वनकर्मियों की टीम भेजी गई है। लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। तेंदुआ जंगल में चला गया या कहीं छिपा है।कुछ सटीक जानकारी नहीं मिल रही है। इस घटना के बाद पशुपालकों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है, और रतजगा करने पर मजबूर हो गए हैं।
0 Response to "तेंदुआ के हमले में मेमना घायल तेंदुआ ने मेमने को किया घायल।"
एक टिप्पणी भेजें