![प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बेतिया आगमन को लेकर भाजपा के अधिकारियों की बैठक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बेतिया आगमन को लेकर भाजपा के अधिकारियों की बैठक।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiEAcVnzC4SivHQun6pJplUmUZQue6GWoiq3qdiQwvpPq7k7WB9jD8WcNvaVTh6sC1Umx1_S9A1yeTB6few9ZCgPYU7jXkMwo1PcsWhO-rez6u28pk_lvDPXji9uwk1h5hy_8uhWcWJ-A3ds4qssi8MFfgIg9RLZqBNnHNJfbERQAyibcvAZ_DG0YK0uAI/s320/IMG-20240304-WA0376.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बेतिया आगमन को लेकर भाजपा के अधिकारियों की बैठक।
लौरिया,आशीष,जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
लौरिया 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बेतिया आगमन को लेकर भाजपा के अधिकारियों की बैठक राज्यसभा सांसद सतीश चन्द दुबे जी के नेतृत्व में लौरिया में संपन्न हुआ।
बैठक में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवाहान किया गया।
बैठक में सांसद सतीश चन्द दुबे ने कहा की चंपारण मे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक व अभुतपूर्व होगा। चंपारण के प्रत्येक गांव से लोग हजारों की संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने जायेंगे।
वहीं बैठक में पुर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे जिला मंत्री पवन वर्मा जिला उपाध्यक्ष राजु ठाकुर विधानसभा प्रभारी अनिल राम विधानसभा विसतारक दीपु रजक लोकसभा विसतारक भारतभुषण मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा दीपक दंत तिवारी संतोष कुशवाहा शंभु प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बेतिया आगमन को लेकर भाजपा के अधिकारियों की बैठक।"
एक टिप्पणी भेजें