-->
संदेहास्पद स्थिति में मिला अज्ञात युवती का शव

संदेहास्पद स्थिति में मिला अज्ञात युवती का शव



ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण

 बेतिया मुख्य मार्ग में साठी गांव के समीप सड़क पुल निर्माण कार्य के लिए बने दो डायवर्सन के बीच शनिवार की मध्य रात्रि पुलिस ने एक अज्ञात 20 वर्षीय युवती का शव लावारिस हालत में बरामद किया है। उक्त युवती हरा रंग की सलवार समीज व गुलाबी रंग का फुल स्वेटर पहनी हुई है। उसके गले में लाल व काला रंग का माला और बाएं हाथ में लाल धागा बांधा हुआ है। उसके चेहरे पर जगह जगह धिसटा हुआ निशान पाया गया है। वहीं गर्दन पर काला धाबा भी दिखाई दे रहा है। मुंह से झाग निकला हुआ था। घटना की जांच में पहुंचे डीएसपी व इंस्पेक्टर कि युवती के साथ कहीं अन्यत्र जगह घटना का अंजाम देकर साक्ष छुपाने की नीयत से मध्य रात्रि में लाकर फेंक दिया गया है। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह इंस्पेक्टर राजीव कुमार थाने पर पहुंच कर शव को बारिकी से निरीक्षण किया। इस संदर्भ में डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया पुलिस मामले की दो बिंदुओं पर जांच कर रही है। जिसमें पहला मुंह से झांग का निकलना जहर तथा दूसरा गला दबाने का लग रहा है।

0 Response to "संदेहास्पद स्थिति में मिला अज्ञात युवती का शव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article